Rishikesh News: रिहायशी इलाके में दिखा गुलदार! घर के अंदर कैद हुए लोग
Rishikesh News: ऋषिकेश की आबादी वाले क्षेत्र मिल रोड में गुलदार की गतिविधियां सीसीटीवी में कैद हुई है। जिस वजह से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। विभागीय स्तर पर क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है।
गुलदार से सहमे लोग (rishikesh news)
बारिश के मौसम में वन्यजीव आबादी की ओर आने लगते हैं। कुछ दिनों पहले नवादा में हाथियों द्वारा उत्पात मचाकर कई वाहनों को क्षतिग्रस्त भी किया गया था। अब नगर पालिका ने मिल रोड में गुलदार को देखे जाने से लोग सहमे हुए हैं। सभी घर से बाहर न निकलना मुनासिब समझ रहे हैं। बुजुर्ग और महिलाओं को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Politics: पंचायत चुनाव में दिख रहा युवाओं का बोलबाला
खेत में छिपा हो सकता है गुलदार
स्थानीय निवासियों का कहना है कि गुलदार घूमता देखा गया है। आसपास खेत है जिससे ऐसी आशंका जताई जा रही है कि शायद से गुलदार यहां छिपा बैठा हो। घरों में सावधानी बरती जा रही हैं। बच्चों को खुले में जाने से रोका जा रहा है। इसके अलावा विभागीय टीम भी देर रात गश्त कर रही है। लच्छीवाला वन क्षेत्राधिकारी मेधावी कीर्ति ने जानकारी दी है कि रात में हूटर बजाने से लेकर आतिशबाजी आदि तक की जा रही है।
आराम फरमाते हुए दिखाई दिए (rishikesh latest news)
ऋषिकेश के ठांगर गांव के पास आमकाटल में सड़क के पास पत्थरों के ऊपर तीन गुलदार आराम फरमाते हुए दिखाई दिए। जिसकी वजह से गांव में सब लोग डरे हुए हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और गुलदारों को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। यह घटना मंगलवार दोपहर 3:00 बजे की है। इस दौरान ग्रामीण गायों को चराने गांव के समीप गए थे। गुलदार पर ग्रामीणों की नजर पड़ते ही उन्होंने पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: Nainital Highcourt: मतदाता सूची में बाहरी लोगों के नाम, कोर्ट ने लगाई फटकार
इस दौरान वहां से वाहन गुजर रहा था। वहां से उतरी सवारी ने पत्थर फेंक (guldar in rishikesh) कर और शोर मचाकर गुलदार को भगाया। इसके बाद तीनों गुलदार उठकर जंगल की ओर चले गए। ग्रामीण ने बताया कि अच्छा हुआ कि गुलदार ने मवेशियों पर हमला नहीं किया।