ऋषिकेश

Srinagar News: वन विभाग ने पकड़ा दहशतगर्द, ग्रामीणों पर किया था हमला

Srinagar News: श्रीनगर-पौड़ी रोड क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार ने दहशत फैलाई हुई थी। लेकिन, अब डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज सुबह वन विभाग के लगाए पिंजरे में गुलदार कैद हो गया है। यह वही गुलदार है जिसने गंगा दर्शन क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों के अंदर तीन लोगों पर हमला किया था। जिस वजह से पूरे इलाके के लोग डरे-सहमे थे।

लोगों ने ली चैन की सांस (Srinagar News)

गुलदार के बढ़ते हमलों के बाद वन विभाग हरकत में आ गया था। वन विभाग ने गंगा दर्शन के पास गौशाला क्षेत्र में पिंजरा लगाया था। वन विभाग द्वारा लगातार निगरानी की गई और आज सुबह गुलदार इस पिंजरे में फंस गया था। गुलदार के पकड़े जाने की खबर के बाद गांव वालों में खुशी देखने को मिल रही है। लेकिन, वन विभाग ने फिर भी लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। सुबह शाम घूमने या किसी और काम के दौरान अकेले ना निकलने और विशेष अंधेरे वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें: Kedarnath Yatra Marg: तीन दिनों से बंद पड़ा केदारनाथ मार्ग हुआ शुरू

गुलदार का होगा स्वास्थ्य परीक्षण

वन विभाग के सामने एक सवाल है कि गुलदार (guldar attack in srinagar) को पकड़ तो लिया है। लेकिन, यह जांच का विषय है कि गुलदार हमलावर क्यों हुआ था। वन विभाग की टीम फिलहाल गुलदार को पौड़ी स्थित वन कार्यालय ले गई है। वहां पर वन्य जीव विशेषज्ञ और डॉक्टरों की टीम की निगरानी में उसका स्वास्थ्य परीक्षण होगा। विशेषज्ञ यह पता लगाएंगे कि आखिर गुलदार हमलावर क्यों हुआ था। क्या उसे कोई चोट लगी थी। वह बीमार था या कोई और कारण। गुलदार को पकड़ा गया है लेकिन आसपास अन्य जानवरों की भी गतिविधियां बढ़ गई है। जिसकी वजह से गांव वालों को अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: Mussoorie News: मसूरी आने वाले पर्यटकों को करना होगा जरूरी काम

कई लोगों को किया घायल (Srinagar Guldar Attack)

श्रीनगर के कई क्षेत्रों में गुलदारों की आवाजाही बढ़ गई है। आए दिन वह सीसीटीवी में कैद होते हैं और कई लोगों को घायल भी किया है। टहलते हुए लोगों पर भी गुलदार हमला कर रहा था। हालांकि, इन सब घटनाओं में आसपास मौजूद लोगों ने हल्ला किया जिसके बाद गुलदार डरकर भाग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *