Haridwar Khanpur News: कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अस्पताल में भर्ती
Haridwar Khanpur News: खानपुर विधायक उमेश कुमार (MLA Umesh Kumar) के कार्यालय पर फायरिंग के मामले में रोशनाबाद जेल में बंद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को अस्पताल में भर्ती किया गया है। दरअसल जेल में लूज मोशन के बाद शौच के रास्ते खून आने पर शनिवार देर रात पूर्व विधायक चैंपियन को हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। चेकअप होने के बाद देर रात तक चैंपियन को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी चल रही थी।

यह भी पढ़ें: Dehradun: सरकार को नींद से जगाने के लिए ग्रामीणों ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ
जेल में बंद है पूर्व विधायक चैंपियन
26 जनवरी के दिन रुड़की स्थित खानपुर (Haridwar Khanpur News) के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग के आरोप में पुलिस ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेश करने के बाद चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इसी प्रकरण के क्रास मुकदमे में विधायक उमेश कुमार को कोर्ट से जमानत मिल गई थी। लेकिन कोर्ट ने चैंपियन की न्याय हिरासत की अवधि बढ़ा दी थी। गिरफ्तारी के बाद से कुंवर प्रताप सिंह चैंपियन जिला कारागार रोशनाबाद में बंद है।
यह भी पढ़ें: Auli Snowfall: जन्नत से कम नहीं दिख रहा औली, जल्द बनाओ प्लान
जेल में तबीयत हुई खराब
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार से चैंपियन (kunwar pranav singh champion) को लूज मोशन लगे हुए थे। जेल में उपचार के बावजूद भी उन्हें आराम नहीं मिला था। शनिवार को शौच के रास्ते खून आने पर उन्हें जेल के अस्पताल से जिला अस्पताल हरिद्वार रेफर कर दिया गया था। जी अस्पताल के चिकित्सकों ने चैंपियन को हृदय रोग की समस्या भी बताई है। देर रात तक जिला अस्पताल में चैंपियन का इलाज चला था। आज देर रात तक चैंपियन को एम्स ऋषिकेश या जॉली ग्रांट रेफर करने की तैयारी चल रही है।