हरिद्वार

Haridwar News: जूते पकड़ने के चक्कर में नहर में कूदा व्यक्ति, तलाश जारी

Haridwar News: हरिद्वार जिले के रुड़की से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। गंगनहर में गिरे जूते की जोड़ी को निकालने के लिए एक व्यापारी ने गंगनहर में चलांग लगा दी। व्यापारी जब नहर में डूबने लगा तो लोगों ने शोर मचा दिया। शोर की आवाज सुनकर जलवीर ने नहर में खुद कर व्यापारी को बचाने का प्रयास किया लेकिन वह पानी के तेज बहाव में ओझल हो गया। सूचना मिलने पर जल पुलिस ने व्यापारी की तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। 

नहर में बहा जूता व्यापारी

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के महावतपुर गांव निवासी 55 वर्षीय मुंतज़िर पुत्र निसार अहमद अलग-अलग पीठ बाजारों में जूते बेचने का काम करता था। रुड़की में भी बुधवार के दिन गंगनहर किनारे पीठ बाजार लगता है। इसी बाजार में उसने अपनी दुकान लगाई थी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक उसका एक जोड़ी जूता गंगनहर में गिर गया जिसे निकालने के लिए व्यापारी ने गंगनहर में चलांग लगा दी। 

पानी के तेज बहाव में डूबा व्यापारी (Haridwar News)

इस दौरान वह पानी के तेज बहाव में ढूंढने लगा। व्यापारी को डूबता देख आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। शोर की आवाज सुनकर पास ही रहने वाले जलवीर ने व्यापारी को बचाने के लिए नहर में छलांग लगाई। लेकिन व्यापारी गंगनहर की तेज धार में ओझल हो गया। 

Balochistan की आजादी से भारत को कैसे मिलेगी जीत? एक क्लिक में पढ़े

गोताखोर घटनास्थल पर पहुंचे

सूचना मिलने के बाद जल पुलिस के गोताखोर घटनास्थल पर पहुंचे और व्यापारी की तलाश शुरू की। लेकिन, व्यापारी का कुछ पता नहीं चल पाया। घटना के दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हुई। 

Rishikesh: गलत आपत्ति रिपोर्ट दिखाकर कर्मचारी ने मांगी रिश्वत, हुआ गिरफ्तार

सर्च अभियान अभी भी जारी (Haridwar Latest News)

जल पुलिसकर्मी सचिन ने बताया कि गंगनहर में डूबकर लापता हुए व्यापारी की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया गया है। लेकिन उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *