Mussoorie News: मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर बांज का पेड़ गिरने से दो वाहन दबे
Mussoorie News: पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार बारिश हो रही है। मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर पुराने टिहरी बस स्टैंड के पास पुराना बांज का पेड़ गिरने से दो वाहन दब गए हैं। फिलहाल फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और यातायात बहाल करने में जुटी हुई है। इस घटना के बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है।
नाले का पानी सड़क पर बहा (mussoorie news)
मसूरी में देर शाम को तेज बारिश हुई जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहर के नालों का पानी सड़क पर बहने लगा। जिस वजह से पर्यटकों को भी परेशानी हुई। दरअसल, नगर पालिका की ओर जाने वाली सड़क का नाला बंद होने की वजह से नाले का पानी भोटिया मार्केट को जाने वाले सड़क पर बहने लगा।
यह भी पढ़ें: Haridwar Crime: इतनी सी बात पर ले ली जान! प्रेमिका की गला रेत कर हत्या
मसूरी-देहरादून मार्ग पर आया मलबा
इसके अलावा मसूरी और देहरादून में हुई बारिश के बाद हालात और ज्यादा बिगड़ गए। दरअसल, मसूरी-देहरादून मार्ग जेपी बैंड के पास सड़क पर मलबा आ गया। जिसकी वजह से यातायात बाधित हो गया। हालांकि कुछ समय बाद पुलिस ने यातायात सुचारु किया।
टपकेश्वर में भी टूटा पेड़ (dehradun news)
टपकेश्वर चौक स्थित पौराणिक पीपल के पेड़ का भी हिस्सा अचानक टूट कर गिर गया। पेड़ का कुछ हिस्सा मकान पर लटक गया और कुछ भाग जमीन पर गिर गया। पेड़ गिरने से मकान को क्षति पहुंची। वहीं पेड़ के नीचे दो कार और कुछ बाइक के भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
यह भी पढ़ें: Rishikesh News: गंगा की तेज धारा में बही मां-बेटी! अभी तक नहीं मिले शव
कार सवार को आईं चोट
टपकेश्वर चौक स्थित पौराणिक पीपल का पेड़ गिरने से कार में सवार व्यक्ति को चोट आईं है। जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पेड़ का कुछ हिस्सा मकान की छत पर अटक गया। यदि पेड़ नहीं अटकता तो और ज्यादा अनहोनी हो सकती थी। यह घटना मंगलवार की शाम को करीब 6:00 बजे हुई है।
दर्शन कर वापस आ रहे थे लोग (uttarakhand latest news)
घटना के समय काफी मात्रा में लोग मंदिर में आवाजाही कर रहे थे। घटना में मकान में दरार आई है और पेड़ के नीचे खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हुए। अगर पेड़ का भारी भरकम हिस्सा मकान पर नहीं टिकता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
यह भी पढ़ें: Nainital: 55 साल से गांव में नहीं बनी सड़क! खड़ी चढ़ाई पार कर जा रहे स्कूल
कैंट कोतवाली प्रभारी ने दी जानकारी
कैंट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के. सी. भट्ट ने जानकारी दी कि पेड़ का एक हिस्सा टूटने से मकान और गाड़ियों को क्षति पहुंची है। इसके अलावा कार में सवार व्यक्ति को चोट आई है। तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम बुलाकर पेड़ को हटाया गया। साथ ही घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है