Viral News: कक्षा 8 की छात्रा ने कॉपी में कुछ ऐसा लिखा जिससे हंगामा मच गया
Viral News: बोर्ड एग्जाम में छात्र कई बार कुछ ऐसे जवाब लिख देते हैं, जिसे पढ़कर टीचर हंसते हैं या अपना माथा पीटते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें वायरल भी हो चुकी है। ऐसी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसे देखकर लोग सोने पर मजबूर हो गए। ऐसा अक्सर होता है, जब छात्रों को सवाल समझ नहीं आता और वह कुछ भी जवाब लिखकर पेपर दे देते हैं। कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जो पेपर में उल्टा सीधा काम कर देते हैं और फिर इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं। हम आपको बताएंगे कैसे ही घटना (Viral News) के बारे में जिसमें कक्षा 8 की छात्रा ने कॉपी में कुछ ऐसा लिख दिया जिससे हंगामा मच गया।

हिंदी परीक्षा में पूछा गया सवाल (Viral News)
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली तस्वीर में सबसे ऊपर अर्धवार्षिक परीक्षा लिखा हुआ है। यानी की स्कूल में हॉफ ईयरली का एग्जाम हुआ था और हिंदी की परीक्षा में छात्रा से दो सवाल पूछे गए। कक्षा 8 की परीक्षा में छात्रों से पूछे गए सवालों में निबंध और लेख शामिल है।
कबीर दास पर निबंध लिखने को दिया
टीचर ने प्रश्न संख्या एक में कबीर दास के ऊपर निबंध लिखने के लिए कहा। जिसमें छात्र ने चौंकाने वाला जवाब लिखा है। छात्र ने कबीर दास लिखा और उसके ऊपर निबंध लिख दिया। दूसरे प्रश्न में अमिताभ बच्चन पर लेख लिखने को कहा तो छात्र ने अमिताभ बच्चन लिखकर उसके ऊपर लेख लिख दिया।
इस उत्तर को जिस भी टीचर ने देखा होगा उसने अपना माथा जरूर फोड़ा होगा। ऐसा भी हो सकता है कि वायरल (funny viral news) करने के लिए यह तस्वीर बनाई गई हो। लेकिन जिसने भी यह सोचा है वह काफी मजेदार है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे चुके हैं। सोशल मीडिया पर जब यह वायरल हुई तो यूजर्स हंस कर लोटपोट हो गए।