Sonam Raghuvanshi Arrested: सोनम ने बताई अपने पति को मारने की वजह
Sonam Raghuvanshi Arrested: मेघालय से 23 में को लापता हुए मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी और पत्नी सोनम रघुवंशी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से पुलिस ने लापता पत्नी सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार किया है। वह पुलिस को बदहवास हालत में मिली थी। राजा हत्याकांड में पुलिस ने पत्नी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। राजा की हत्या उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही कराई थी।
मध्य प्रदेश से हुए आरोपी गिरफ्तार (Sonam Raghuvanshi)
गाजीपुर से सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi Latest News) की गिरफ्तारी के बीच एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को जानकारी दी है कि पिछले महीने मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले से लापता हुए इंदौर के कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी केस में बड़ा खुलासा हुआ है। राजा रघुवंशी के हत्या के लिए कथित तौर पर तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। राजा रघुवंशी का मर्डर उसकी बीवी सोनम रघुवंशी ने ही करवाया है। विशेष जांच दल के अधिकारियों ने आरोपियों को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: Nainital News: स्कूल में घुसा गुलदार! फिर जो हुआ पढ़कर हो जाओगे हैरान
रात को बदहवास हालत में मिली सोनम
एसपी सिटी ज्ञानेंद्रनाथ प्रसाद ने बताया कि अंकुशापुर स्थित ढाबे (Sonam Raghuvanshi Latest News) पर रात 1 से 2 बजे के बीच सोनम रोते हुए बदहवास हालत में मिली थी। ढाबा संचालक ने 112 नंबर पर कॉल किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने संदिग्ध महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
सोनम ने पुलिस को दी जानकारी (Sonam Raghuvanshi Arrested)
अस्पताल में उसने खुद पुलिस को बताया कि वह सोनम है। इलाज के बाद उसे वन स्टॉप सेंटर लाया गया। सोमवार सुबह सीओ सिटी वन स्टॉप सेंटर पहुंचे और पूछताछ की। हालांकि सोनम कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थी वह बदहवास थी। लेकिन पूछताछ के दौरान सोनम ने पुलिस से अपने भाई से बात करने की जिद्दी लगाई थी। इससे पहले रात को उसने ढाबा संचालक के फोन से भाई से बात की थी।
यह भी पढ़ें: Covid-19 India: देश में कोरोना से हो रही मौतें! जानिए आगे क्या होगा
ढाबा संचालक ने दिया बयान
ढाबा संचालक ने बताया कि महिला रात करीब 1:00 बजे आई और उसने अपने घर पर कॉल करने के लिए मोबाइल फोन मांगा। फोन पर बात करने के बाद ढाबा संचालक ने उसे बैठने के लिए कहा और फिर पुलिस को इसकी सूचना दी।
मेघालय के डीजीपी ने किया खुलासा (Raja Raghuvanshi)
मेघालय के डीजीपी का कहना है कि सोनम ने ही अपने पति (Raja Raghuvanshi Murder Case) की हत्या कराई थी। पुलिस ने इस मामले में सोनम समेत चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है। सोनम से पुलिस पूछताछ कर रही है। पति राजा रघुवंशी का पहाड़ पर शव मिला था और सोनम लापता हो गई थी।