नैनीताल

Nainital News: वन क्षेत्र में घुसी काली स्कॉर्पियो, हरकत में आया वन विभाग

Nainital News: तराई पश्चिमी वनप्रभाग रामनगर के फाटो पर्यटन जॉन में एक स्कॉर्पियो घुस गई। इसका वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग की ओर से स्कॉर्पियो मलिक पर वन अपराध में मुकदमा दर्ज किया गया। फाटो पर्यटन जॉन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला? (Nainital News)

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें जिप्सी () में सवार पर्यटक एक वाटर फॉल में बैठे बाग का दीदार कर रहे हैं। इसी दौरान एक काली स्कॉर्पियो पर्यटकों के पास से गुजरी। यह देखकर सभी पर्यटक हैरान हो गए। वीडियो के वायरल होते ही तराई पश्चिमी प्रभाग के वन विभाग ने एक्शन दिया।

यह भी पढ़ें: Reetha Sahib की कहानी: गुरु नानक के चमत्कार से कड़वे रीठे हुए मीठे

गाड़ी का काटा चालान

वीडियो वायरल होने के बाद तराई पश्चिमी वन विभाग के वन विभाग ने एक्शन लेते हुए कर के नंबर को ट्रेस कर चालान काटा गया। इसके बाद कोतवाली रामनगर में गाड़ी और उसमें सवार लोगों के खिलाफ तहरीर दी। वन विभाग की तरफ से स्कॉर्पियो पर वन अपराध में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: Haridwar News: चार साल बाद दर्ज हुआ दुकान में हुई चोरी का मामला

स्कॉर्पियो में सवार लोग भागे (Nainital Latest News)

वन विभाग वीडियो की जांच कर रहा है। तराई पश्चिमी वनप्रभाग के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि जांच पड़ताल में पता चला है कि एक स्कॉर्पियो कार कॉर्बेट पार्क के झरना रेंज के झुलमोड़ गेट में घुस गई। जब वन कर्मियों को इसकी जानकारी हुई तो स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग भाग गए। फिलहाल चालान काटा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *